20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Milkipur Upchunav Voting: मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक 29.8 प्रतिशत मतदान, सपा सांसद लगाए गड़बड़ी के आरोप

Milkipur Upchunav Voting: यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग है। क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के साथ ही भाजपा और सपा समेत 10 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Milkipur by election 2025, milkipur by-election, Ayodhya News in Hind

Milkipur By-Election 2025 Polling News: मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 414 बूथों पर वोटिंग हो रही है। शांतिपूर्ण मंदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। खासतौर से मिल्कीपुर से जुड़े इलाके के 17 बॉर्डर बैरियर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंदर अलग-अलग स्थानों पर 10 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं, जहां वाहनों की चेकिंग जारी है। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैद है।

सुबह 11:00 तक 29.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि, जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह का कहना है कि सभी जगह पर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से मतदान हो रहा है।

बता दें कि अयोध्या के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा विधायकी छोड़ने पर यह सीट खाली हुई है। मिल्कीपुर उपचुनाव में मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है।

मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को कैंडिडेट बनाया है। उनका मुकाबला करने के लिए अजीत प्रसाद मैदान में हैं। वह फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। वहीं, सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी ने सपा से बागी हुए संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा 7 उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

उपचुनाव में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता

उपचुनाव में कुल 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं। जिनमें से पुरुष मतदाता 1,92,984 और महिला मतदाता 1 लाख 77 हजार 838 हैं। उपचुनाव में कुल 255 मतादन केंद्र बनाए गए हैं। 414 बूथ हैं। इसमें से 5 क्रिटिकल बूथ हैं।

97.26% मतदान बांटी जा चुकी पर्चियां

जिलाधिकारी ने बताया कि 97.26% मतदान पर्चियां बांटी जा चुकी हैं। जिन मतदाताओं को किसी कारणवश पर्ची नहीं मिली है तो उनके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से दूसरे विकल्प दिए गए हैं। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक और स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड समेत कुछ अन्य विकल्प शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली और मिल्कीपुर में मतदान के समय PM Modi का Mahakumbh दौरा, क्यों घबरा रही आप और सपा ?

सपा की आयोग से शिकायत

वहीं, सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बूथ संख्या 105, 106, 107, 108, 212, 291, 292 और 344 पर पीठासीन अधिकारी की ओर से समाजवादी पार्टी का एजेंट बनने नहीं दिया जा रहा है। वहीं, बूथ संख्या 2, 3 पर सपा के एजेंट को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया गया है। चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले, जिससे निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग