अयोध्या

सिगरेट के चक्कर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मारपीट…भाजपा ने कसा तंज

अयोध्या जिले में समाजवादी पार्टी के लोगों के बीच सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया, मामला मारपीट तक पहुंच गया। फिलहाल बड़े नेताओं की सूझबूझ से मामले में समझौता करा लिया गया है।

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

अयोध्या जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर सिगरेट पीने की बात को लेकर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक अमान ने सपा के एक वरिष्ठ नेता और उनके ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें

Sambhal News: जुलूस निकालने में फंसे जामा मस्जिद कमेटी सदर जफर अली एडवोकेट, धारा 163 के उल्लंघन में FIR दर्ज

सिगरेट पीने को लेकर सपाइयों में मारपीट

पीड़ित अमान का कहना है कि वह सपा कार्यालय से कुछ दूरी पर सिगरेट पी रहा था। इसी बात को लेकर सपा नेता के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद ड्राइवर गुलशन यादव और अन्य साथियों से उस हमला बोल दिया। अमान ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान गाली-गलौज भी की गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। सपा कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद सपा के स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे।

भाजपा ने किया तंज बोली…यह है सपा का असली चेहरा

इस घटना को लेकर भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय 'बादल' ने कहा कि- 'यह है सपा का असली चेहरा। समाजवादी पार्टी अब गुंडों और माफियाओं की पार्टी बनकर रह गई है।'

सपा जिलाध्यक्ष बोले…दोनों पक्षों में हुई सुलह

सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि कार्यालय परिसर के बाहर कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे। ड्राइवर गुलशन यादव जब लोगों युवकों को सिगरेट पीने से मना किया तो युवक विवाद करने लगे। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई। फिलहाल मामले दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया है। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि मामले में अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, सूचना है कि दोनों पक्ष आपस में सुलह कर लिए है। फिलहाल इस घटना के बाद सपा में काफी गहमा गहमी चल रही है।

ये भी पढ़ें

खुल्लम खुल्ला ले रहा था बिल का 20 परसेंट, रंगे हाथ दबोची एंटी करप्शन टीम

Published on:
06 Aug 2025 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर