अयोध्या

अयोध्या में विदेशी मेहमानों ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे; पर्यटक हुए भक्ति और लोगों के प्यार से इम्प्रेस

Ayodhya Diwali 2025: अयोध्या में विदेशी मेहमानों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए। पर्यटक भक्ति और लोगों के प्यार से इम्प्रेस हो गए।

less than 1 minute read
Oct 20, 2025
अयोध्या में विदेशी मेहमानों ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे। फोटो सोर्स-IANS

Ayodhya Diwali 2025: दीपों की रोशनी से नहाई अयोध्या की भव्यता ने देशवासियों का हृदय मोह लिया। साथ ही विदेशों से आए मेहमान भी इस दृश्य को देख अभिभूत हो गए। दीपोत्सव 2025 में बड़ी संख्या में विदेशी अतिथि अपने परिवारों और मित्रों के साथ अयोध्या पहुंचे।

ये भी पढ़ें

‘जिन लोगों ने अयोध्या की सड़कों को राम भक्तों के खून से रंग दिया वह…’ CM योगी का अखिलेश यादव पर तंज

विदेशी मेहमानों ने लगाए जय श्री राम के नारे

राम की पैड़ी, सरयू घाट पर दीपों की झिलमिलाहट, पुष्पवर्षा और ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच विदेशी मेहमान भी खुद को रोक नहीं सके। इस दौरान उन्होंने भी जमकर जय श्रीराम के कहा। रूस, पोलैंड, यूक्रेन और श्रीलंका समेत कई देशों से पहुंचे श्रद्धालु दीपोत्सव देख अभिभूत हो गए।

श्रद्धालुओं के जनसैलाब को देखकर विदेशी मेहमान खुश

अयोध्या में उमड़े श्रद्धालुओं के जनसैलाब को देखकर विदेशी मेहमान काफी खुश नजर आए। इस दौरान वह दीपों की रेखाओं के बीच अपने साथियों के साथ फोटो लेते और सेल्फी खींचते नजर आए। राम की पैड़ी, धर्मपथ और सरयू घाट के दिव्य नजारे ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विदेशी पर्यटकों ने क्या कहा?

पोलैंड से आई सिवोना ने कहा कि अपने दोस्तों के साथ वह पहली बार अयोध्या आई हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोग हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। लोग बहुत खुशमिजाज और फ्रैंडली हैं।

यूक्रेन से आई नतालिया ने कहा कि लोग बेहद मिलनसार हैं। उन्होंने कहा,''अयोध्या को देखकर मुझे बहुत अद्भुत अनुभव हुआ। यह स्थान शांति और सकारात्मकता से भरा है।''

पोलैंड से आई एक अन्य अतिथि ने कहा, "मैं यहां पहली बार आई हूं। अयोध्या आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं यहां की भक्ति और लोगों के प्यार से बहुत इम्प्रेस हूं।" इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम का उदघोष भी किया।

ये भी पढ़ें

बांके बिहारी मंदिर में 30 फीट नीचे मिला तहखाना; 2 लकड़ी के संदूक भी मिले; सोने-चांदी की छड़ी के साथ खजाने में और क्या?

Published on:
20 Oct 2025 09:24 am
Also Read
View All

अगली खबर