राम मंदिर अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी कनाडा के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 16 और 17 नवंबर को हिंसा होगी।
राम मंदिर अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है। सिख फॉर जस्टिस प्रमुख ने वीडियो जारी कर कहा कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या में हिंसा का प्रयास होगा।
इससे पहले भी पन्नू ने कई बार भारत के खिलाफ धमकियां दी हैं। जैसे एयरपोर्ट और फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी और साथ उसने यह भी कहा कि वह अयोध्या, जो हिंदुत्व विचारधारा का केंद्र है की नींव को हिला देगा। पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी और उन्हें हिंदू आतंकवाद का प्रतीक करार दिया।
पन्नू ने धमकी में कहा है, 'हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे।' पन्नू की ये धमकी भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक राम मंदिर के लिए बड़े खतरे के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस खालिस्तानी आतंकी ने कनाडा में रहने वाले भारतीय लोगों को हिंदू मंदिरों पर हो रहे खालिस्तानी हमलों से दूर रहने की धमकी भी दी है।
बताया जा रहा है कि साल 2007 में पन्नू ने सिख फॉर जस्टिस संगठन बनाया था और पन्नू के पास दोनों देशों की नागरिकता है। वह कभी कनाडा और कभी अमेरिका में रहता है। विदेश में रहकर पन्नू लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलगता रहता है। आपको बता दें कि जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था।