Kirti Vardhan Singh in Ayodhya: केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अयोध्या में आंतरिक सुरक्षा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और मुर्शिदाबाद हिंसा पर सरकार की सख्ती और प्रयासों की जानकारी दी।
Kirti Vardhan Singh Big Statement: केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह बुधवार को अयोध्या के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के अलावा मुर्शिदाबाद जैसी घटनाओं पर बयान देते हुए कहा कि देश के आंतरिक और बाह्य खतरों से निपटने में हम पूरी तरह से सक्षम हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने इसे बार-बार करके दिखाया भी है।
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को बताने और पाकिस्तान के झूठ को दुनिया के सामने रखने के लिए केंद्र सरकार सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को ग्रुप में दुनिया के अलग-अलग देशों में भेज रही है। इस मुद्दे पर विदेश राज्यमंत्री ने कहा, ''यह सरकार का बहुत ही अच्छा कदम है, यह जरूरी है। पूरी दुनिया के लोगों को पता चलना चाहिए कि दुनिया के एक हिस्से में आतंकवाद किस तरह फल-फूल रहा है। पाकिस्तान की इस काली सच्चाई का पता पूरी दुनिया को होना चाहिए।''
उन्होंने आगे कहा, ''भारतीय प्रतिनिधिमंडल न सिर्फ पाकिस्तान में जड़ जमा चुकी आतंकवाद और आतंकी समूहों के बारे में दुनिया के अलग-अलग देशों को बताएंगे, बल्कि भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किस तरह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, इसके बारे में भी सबूत के साथ पूरी जानकारी दी जाएगी।''
छत्तीसगढ़ में 26 नक्सलियों के मारे जाने पर कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, "हम लोग अपने देश की आंतरिक सुरक्षा की बात हो या चाहे बाहर से कोई खतरा हो, हम लोग उसका सामना करने में पूरी तरह सक्षम हैं और बार-बार केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसा करके दिखाया है। देश की सुरक्षा और देश के कानून से कोई खिलवाड़ नहीं चलने वाला है।"
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद काफी हिंसा हुई थी। न्यायालय द्वारा इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता का नाम हिंसा में आया है। इस पर कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि रिपोर्ट आ चुकी है। कानून के मुताबिक, जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।
Source: IANS