24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP: अब हर 6 महीने में छात्रों को मिलेगा पैसा, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया 

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को अब हर 6 महीने में पैसे देने की योजना बनाई है। ये योजना पहले से चली आ रही सालाना छात्रवृति योजना में बदलाव करके बनाया गया है। आइए बताते हैं क्या है योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया ? 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

May 21, 2025

UP

AI जनरेटेड प्रतीकत्मक तस्वीर

UP Scholarship News: उत्तर प्रदेश सरकार अब हर सेमेस्टर में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को छात्रवृति और फीस भरने की योजना बनाई है। इस तरह अब हर छात्रों को साल में दो बार स्कॉलरशिप और फीस का भुगतान किया जायेगा। अभी तक छात्रों को साल में एक बार ही स्कॉलरशिप और फीस का भुगतान किया जाता था जिससे छात्रों को एक सेमस्टर के फीस भरने में समस्या होती थी। ये व्यवस्था लागू होने के बाद इन्हे बड़ी राहत मिलने वाली है।

मंत्रियों के बैठक में हुआ निर्णय 

मंगलवार को गोमतीनगर के भागीदारी भवन में हुई बैठक में छात्रों की स्कॉलरशिप को लेकर हो रही समस्या पर चर्चा हुई। इसमें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने स्कॉलरशिप स्कीम को पारदर्शी बनाने पर चर्चा की।

अब होगी ये प्रक्रिया 

अब स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन के लिए पोर्टल पुरे साल खुला रहेगा। जो छात्र लाभ लेने से चूक गए हैं उन्हें आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। यदि किसी तकनीकी कारणों से स्कॉलरशिप रुक गई है तो दोबारा मौका दिया जाएगा। इससे छात्रों को साल भर आवेदन का मौका मिलेगा और समस्याओं से निजात मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने सेना को बताया सर्जन, कहा- कुशल सर्जन की तरह ‘आतंकवाद का ऑपरेशन’ किया

फेस रिकग्निशन से लगेगी हाजिरी 

स्कीम में फर्जीवाड़ा फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भी अहम चर्चा हुई। पहले छात्रों का संस्थाओं में बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाई जाती थी अब इसमें बड़ा बदलाव किया जाएगा। अब फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से छात्रों को संस्थान में अटेंडेंस लगानी होगी। मोबाइल एप से फॉर्म भरने की कवायद भी की जा रही है।