मंत्रियों के बैठक में हुआ निर्णय
मंगलवार को गोमतीनगर के भागीदारी भवन में हुई बैठक में छात्रों की स्कॉलरशिप को लेकर हो रही समस्या पर चर्चा हुई। इसमें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने स्कॉलरशिप स्कीम को पारदर्शी बनाने पर चर्चा की।
अब होगी ये प्रक्रिया
अब स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन के लिए पोर्टल पुरे साल खुला रहेगा। जो छात्र लाभ लेने से चूक गए हैं उन्हें आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। यदि किसी तकनीकी कारणों से स्कॉलरशिप रुक गई है तो दोबारा मौका दिया जाएगा। इससे छात्रों को साल भर आवेदन का मौका मिलेगा और समस्याओं से निजात मिलेगा। फेस रिकग्निशन से लगेगी हाजिरी
स्कीम में फर्जीवाड़ा फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भी अहम चर्चा हुई। पहले छात्रों का संस्थाओं में बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाई जाती थी अब इसमें बड़ा बदलाव किया जाएगा। अब फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से छात्रों को संस्थान में अटेंडेंस लगानी होगी। मोबाइल एप से फॉर्म भरने की कवायद भी की जा रही है।