20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनाथ सिंह ने सेना को बताया सर्जन, कहा- कुशल सर्जन की तरह ‘आतंकवाद का ऑपरेशन’ किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए सेनाओं को कुशल सर्जन बताया और डॉक्टरों से सेवा, ज्ञान वृद्धि व आत्मदेखभाल का संतुलन बनाए रखने की अपील की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

May 20, 2025

राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेनाओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में एक कुशल डॉक्टर और सर्जन की तरह काम किया है। उन्होंने आतंकवाद का बड़ी सफलता से ऑपरेशन किया है। अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसे एक कुशल सर्जन जहां बीमारी की जड़ मौजूद होती है, वहीं अपने औजारों का इस्तेमाल करता है, वैसे ही भारतीय सेनाओं ने भी आतंकवाद की जड़ों पर अपने हथियारों का इस्तेमाल किया है। 

राजनाथ सिंह ने क्या कहा ? 

उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि पाकिस्तान की आदत है कि वह जल्दी मानता नहीं है। उसने भारत की जमीन पर हमले करने के प्रयास प्रारंभ किए, आम नागरिकों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। मंदिर, गुरुद्वारे और गिरजाघरों पर निशाना लगाया गया। 

उसके जवाब में भारतीय सेनाओं ने जो कार्रवाई की है, उसने पाकिस्तान की फौज को घुटनों पर ला दिया। हमारी जवाबी कार्रवाई में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि पाकिस्तान के मिलिट्री ठिकानों पर ही प्रहार किया जाए और उनकी आम आबादी को इससे दूर रखा जाए।

डबल इंजन की सरकार आपके लिए समर्पित: राजनाथ सिंह 

रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आपके लिए पूरी तरह से समर्पित है। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार निरंतर आपके लिए हर दृष्टि से प्रयास करती रहेगी।

डॉक्टरों को दी सलाह 

उन्होंने कहा कि हमेशा अपने मरीज को सबसे पहले रखें। उसे समय दें, उसकी बात सुनें, उसके दर्द को समझें। मरीज का इलाज मशीनों से हो सकता है, लेकिन मरीज के अंदर ठीक होने का भरोसा सिर्फ चिकित्सक ही जगा सकते हैं। आप सब एक ऐसे प्रोफेशन से जुड़े हैं, जो हर दिन बदल रहा है। नए रिसर्च, नई बीमारियां, नई तकनीकें - आपके लिए हर दिन कुछ नया सीखना जरूरी है। मैं आपसे यही कहूंगा कि सीखना कभी बंद मत कीजिए। अपने ज्ञान को और बेहतर बनाइए, ताकि आपके मरीजों को भी सबसे बेहतर इलाज मिल सके।

यह भी पढ़ें: करछना समेत उत्तर मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों को नई पहचान, PM Modi 22 मई को करेंगे लोकार्पण

उन्होंने कहा कि जब आप दूसरों की जान बचा रहे होते हैं, तो खुद का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है। अपनी सेहत, अपने मन और अपने परिवार के लिए समय निकालिए, क्योंकि जब आप खुद स्वस्थ रहेंगे, तभी मरीजों को भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे। आपकी यह सेवा भावना, यह समर्पण देश के लिए अमूल्य है।

#OperationSindoorमें अब तक