अयोध्या

Milkipur By-Election 2025: मिल्कीपुर में चंद्रशेखर ने बढ़ाई अजीत की मुश्किलें, सपा के बागी संतोष को टिकट

Milkipur By-Election 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी ने सपा के बागी संतोष कुमार को टिकट दिया, जिससे सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को नुकसान हो सकता है। चंद्रशेखर की इस रणनीति ने चुनावी समीकरण बदल दिए हैं।

less than 1 minute read
Jan 15, 2025

Milkipur By-Election 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने संतोष कुमार (सूरज चौधरी) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। संतोष कुमार के सामने सपा से अजीत प्रसाद और भाजपा से चंद्रभान पासवान खड़े हैं। आपको बता दें कि यह तीनों प्रत्याशी पासी समुदाय से हैं। पहाड़गंज निवासी संतोष ने सपा छोड़कर आजाद समाज पार्टी का दामन थामा था।

पार्टी ने जारी किया पत्र

पार्टी द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है, "सम्मानित साथियों उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा जनपद अयोध्या में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर संतोष कुमार (सूरज चौधरी) पुत्र साहब प्रसाद, पहाड़गंज जनपद फैजाबाद को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। अतः पार्टी के स्थानीय स्तर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से अपील है कि पार्टी प्रत्याशी को तन-मन-धन का सहयोग करते हुए चुनाव लड़ायें।"

बसपा व कांग्रेस मैदान से बाहर

संतोष कुमार का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद से होगा। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस चुनाव मैदान से बाहर हैं।

Also Read
View All

अगली खबर