Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सुरक्षित सीट पर उपचुनाव के लिए करीब एक माह से चल रहा चुनाव प्रचार भाजपा और सपा की तकरार के साथ सोमवार को थम गया। आज राजकीय इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी।
Milkipur by-election: मिल्कीपुर विधायक रहे अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। मिल्कीपुर विधानभा क्षेत्र में पांच फरवरी को मतदान होगा। विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख 70 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पांच फरवरी को सपा व भाजपा सहित 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद करेंगे। 273-मिल्कीपुर (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी हुई थी। 17 जनवरी तक नामांकन किए गए। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच हुई और 20 जनवरी को नाम वापसी के साथ 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि मतदान पांच फरवरी को और मतगणना आठ फरवरी को राजकीय इण्टर कालेज में होगी।
10 फरवरी को निर्वाचन कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 273-मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 3,70,829 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,92,984 तथा महिला मतदाता 1,77,838 व तृतीय लिंग के सात मतदाता है। उन्होंने बताया कि युवा मतदाता 4811, पीडब्लूडी मतदाता 4011 तथा 85 प्लस मतदाता 3001 है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा में 255 मतदान केन्द्र व 414 मतदेय स्थल बनाये गये है। मिल्कीपुर क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है। इसके लिए 41 सेक्टर मजिस्टेज्ट लगाये गये हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए मतदाता पहचान-पत्र के अतिरिक्त 12 विकल्प नियत किये है। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत निर्गत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र / राज्य सरकार/ लोक उपकम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र अपने कर्मचारियों को, सांसदों/ विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को मतदाता मतदान के समय किसी एक पहचानपत्र को दिखा सकता है। इसके अलावा मतदाता सूचना पर्ची को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल वोटर्स डाट ईसीआई डाट गीओवी डाट इन से मतदाताओं द्वारा डाउन लोड किया जा सकता है।
● वेबकासिटंग 210 मतदेय स्थल पर होगी।
● वीडियोग्राफी 25 मतदेय स्थल पर की जाएगी।
● माइक्रो आब्जर्बर 71 मतदान केन्द्र पर लगे हैं।
● उड़न दस्ते की 9 टीमे लगाई गई हैं।
● स्थैतिक निगरानी टीम नौ बनी हैं।
● वीडियो निगरानी टीम 6 बनी हैं।
● सुपर जोनल मजिस्ट्रेट 2 बनाये गये हैं।
● जोनल मजिस्ट्रेट 4 नियुक्त हुए हैं।
● सेक्टर मजिस्ट्रेट 41 नियुक्त हुए हैं।