अयोध्या

रामलला का पंचामृत अभिषेक के बाद पीतांबर वस्त्र में श्रृंगार, सीएम योगी ने की पूजा

Ramlala First Pran Pratishtha Anniversary: रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ अयोध्या में मनाई जा रही है। इस मौके पर रामलला का पंचामृत अभिषेक किया गया और उन्हें पीतांबर वस्त्र पहनाए गए।

2 min read
Jan 11, 2025

Ramlala First Pran Pratishtha Anniversary: अयोध्या में ऐतिहासिक उल्लास का माहौल है, जहां रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई जा रही है। राम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की शुरुआत हो चुकी है। पंचामृत अभिषेक और गंगाजल स्नान के बाद रामलला का दिव्य श्रृंगार किया गया।

अभिषेक के बाद रामलला का हुआ श्रृंगार

पुजारियों ने रामलला दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से पंचामृत अभिषेक किया और फिर उन्हें गंगाजल से नहलाया गया। अभिषेक के बाद रामलला का 5 पुजारियों ने श्रृंगार किया, जिसमें उन्हें पीतांबर वस्त्र पहनाए गए, जो सोने के तारों से बुने गए थे, और उनके मुकुट में हीरा जड़ा गया। इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और रामलला की पूजा अर्चना की।

यहां देखें रामलला के श्रृंगार से जुड़ी तस्वीरें...

सीएम योगी ने की पूजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राममंदिर पहुंचकर रामलला की पूजा की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “धन्य अवध जो राम बखानी...अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिष्ठा-द्वादशी कार्यक्रम में…जय जय श्री राम!”

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लिखा, “अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।”

Also Read
View All

अगली खबर