अयोध्या में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए SSP डॉ गौरव ग्रोवर विभाग और अपराधियों दोनों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिया है कि लापरवाह पुलिसकर्मी अगर सुधरे नहीं तो कारवाई के लिए तैयार रहें।
अयोध्या में पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कई पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ये पुलिसकर्मी है कंप्यूटर ऑपरेटर सिद्धार्थ चौरसिया थाना पूरा कलंदर, सिपाही मुनीराम मौर्य डायल 112 कार्यालय, सिपाही राजीव कुमार शर्मा रिजर्व पुलिस लाइन, सिपाही सिद्धांत आर्य थाना पटरंगा, सिपाही सोनी यादव DCRB कार्यालय। SSP की इस कारवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर SSP ने कैंट थानाक्षेत्र के दो अपराधियों को हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही दोनों को दुराचारी भी घोषित किया गया है।
SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। भूमाफियाओं पर भी सख्त कारवाई करने के साथ ही थाना प्रभारियों को अपराधियों पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है।