16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, 21 पुलिस कर्मियों को किया गया लाइन हाजिर

Farrukhabad SP big action फर्रुखाबाद में एसपी ने थाना में तैनात सिपाहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिनमें 21 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Farrukhabad SP big action फर्रुखाबाद में एसपी ने 21 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। लाइन हाजिर होने वालों में कायमगंज, शमशाबाद, कंपिल, मोहम्मदाबाद, नवाबगंज थाना के सिपाही शामिल है। एक महिला सिपाही को भी लाइन भेजा गया है। एसपी ऑफिस भी में तैनात महिला सिपाही को भी पुलिस लाइन भेजा गया है। एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंभ मचा है।

खुफिया रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कायमगंज, शमशाबाद, कंपिल, मोहम्मदाबाद, नवाबगंज थाना में तैनात सिपाहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों के खिलाफ खुफिया जांच करवाई थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। नवाबगंज थाना का चालक कृष्ण पाल को भी लाइन भेजा गया है। इसके अतिरिक्त मोहम्मदाबाद, नवाबगंज थाना के दो-दो सिपाही शामिल है।

एसपी ऑफिस में तैनात सिपाहियों पर भी कार्रवाई

कोतवाली कायमगंज से दो, शमशाबाद से एक और कंपिल थाना के दो सिपाहियों को लाइन भेजा गया है। कादरी गेट थाना में तैनात तीन सिपाहियों को भी पुलिस लाइन लाया गया है। इसके अतिरिक्त शहर कोतवाली के सिपाही भी लाइन आने वालों में शामिल है। जहानगंज थाना क्षेत्र के चालक अमरेश पर भी कार्रवाई की गई है। कमालगंज से दो, फतेहगढ़ कोतवाली के एक सिपाही को लाइन में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी कार्यवाही की जद में है। जहां से एक महिला और पुरुष सिपाही को पुलिस लाइन भेजा गया है। बताया जाता है खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।