तहसील दिवस में आज बेटियों को अफसर बनने का मौका मिला। अफसर बनी बेटियों ने तहसील दिवस पर लोगों की समस्याओं को सुना और उनको हल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मिशन शक्ति के फेज 5 की शुरुआत कल 3 अक्टूबर से हो गई। इसके तहत शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में आज बेटियों को अफसर बनने का मौका मिला। अफसर बनी बेटियों ने तहसील दिवस पर लोगों की समस्याओं को सुना और उनको हल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मिशन शक्ति के तहत बच्चियों और महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु विशेष प्रयास हो रहे हैं। इसी क्रम में प्रतिभा निकेतन स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों अंशिका सिंह को जिलाधिकारी नवनीत चहल ने अपनी कुर्सी पर,संजू यादव को एसपी हेमराज ने अपनी कुर्सी पर तथा प्रज्ञा मौर्य को मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी कुर्सी पर बैठा कर जिले की कमान आज उनके हाथों में सौंप दी थी।
अंशिका सिंह और संजू यादव ने बताया कि वो बड़ी होकर आईएएस बनाना चाहती हैं। वहीं अंशिका और संजू के पिता ने भी उनकी हां में हां मिलाई। एक आईएएस के ऊपर कितनी जिम्मेदारी होती है इसका एहसास उन्हें बेटियों को इस रूप में देखकर हुआ।