आजमगढ़

Azamgarh News: एक ही गांव के चार युवा बने पुलिस, जश्न का माहौल

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित परिणाम में गांव के ज्वाला यादव, दीपक यादव, विशाल यादव और सूर्यनाथ यादव का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जश्न मनाया गया।

less than 1 minute read
Jun 18, 2025

आजमगढ़ जिले के फूलपुर क्षेत्र के शेखपुर पिपरी गांव के लिए सोमवार की रात गौरव और उत्सव से भरी रही, जब गांव के चार युवाओं का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर होने की खुशी में पूरे गांव ने उन्हें सम्मानित किया। पुलिस प्रशिक्षण के लिए रवाना होने से पहले ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से लादकर उन्हें भव्य विदाई दी।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित परिणाम में गांव के ज्वाला यादव, दीपक यादव, विशाल यादव और सूर्यनाथ यादव का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जश्न मनाया गया।

गांव के लोगों ने युवाओं को दी बधाई

कार्यक्रम की शुरुआत सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिवंश यादव ने की। उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि इनकी सफलता पूरे गांव के लिए प्रेरणा है और यह उपलब्धि शेखपुर पिपरी की शिक्षा और मेहनत की पहचान है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली भर्ती में भी गांव के चार युवाओं का चयन हुआ था, जो इस बात का संकेत है कि गांव शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है।

इस अवसर पर श्यामलाल यादव, मो. असलम, मुंशीलाल, अशोक यादव, अजीत यादव, चंद्रशेखर यादव, सुरेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और नवचयनित आरक्षियों का सम्मान किया।

Also Read
View All

अगली खबर