आजमगढ़

Azamgarh News: थप्पड़ कांड में नप गए तहसीलदार साहब, रातों रात हुआ तबादला

तहसील सदर के तहसीलदार शैलेश कुमार को गुमटी में दुकान चला रहे दुकानदार को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रातों-रात कार्रवाई की और तहसीलदार का तत्काल प्रभाव से सगड़ी तहसील में तबादला कर दिया।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
Azamgarh news,Pic- Patrika

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के तहसील सदर के तहसीलदार शैलेश कुमार को गुमटी में दुकान चला रहे दुकानदार को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रातों-रात कार्रवाई की और तहसीलदार का तत्काल प्रभाव से सगड़ी तहसील में तबादला कर दिया। उनकी जगह सगड़ी के तहसीलदार विवेकानंद दुबे को सदर तहसील का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील प्रशासन द्वारा शहर में गुमटी दुकानदारों को हटाने के निर्देश पहले ही जारी किए गए थे, लेकिन कार्रवाई न होने पर तहसीलदार शैलेश कुमार रविवार को पुलिस सुरक्षा के साथ अजमतगढ़ कोडर गांव स्थित अमृत सरोवर के किनारे पहुंचे, जहां दुकानदार गुलशन प्रजापति की गुमटी लगी थी।

गुमटी रखने का था पूरा मामला

आरोप है कि गुलशन ने सरोवर किनारे लगे पौधों को काटकर वहां गुमटी लगा ली थी। तहसीलदार ने जब इस पर आपत्ति जताई तो दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। इसी दौरान जब दुकानदार कुछ दस्तावेज मोबाइल में दिखा रहा था, तभी तहसीलदार ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकानदार द्वारा भी तहसीलदार से अभद्र व्यवहार किया गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से तहसीलदार शैलेश कुमार का तबादला कर दिया। वहीं, विवादित गुमटी को मौके से हटा दिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर