जमीनी विवाद में युवक को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दो दिन पूर्व जमीनी विवाद में युवक को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की यह गिरफ्तारी मामले की विवेचना कर रहे थानाप्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि यह गिरफ्तारी जौनपुर जिले के चित्तेपुर से हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक सूरज वर्मा है और दो आरोपी नाबालिग हैं।
आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले के सरायमीर थानाक्षेत्र के रंगड़ीह बाजार में एक युवक को पुराने जमीनी विवाद में पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया गया था। इस संबंध में पीड़ित युवक गुलशन के पिता ने सरायमीर थाने में गांव के ही अमन राय, उसकी मां अर्चना राय, उसके घर रहने वाले सूरज वर्मा और 2 नाबालिगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।