आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में बहू से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने देर रात पुलिस ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बहू से रेप का मामला सामने आया है। ससुर ने बहू के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म भी किया। जब महिला ने इस बात की शिकायत अपने पति से की तो उसने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर ये बात घर के बाहर गई तो वह उसे तलाक देकर घर से बाहर निकाल देगा। पीड़िता ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर न्याय की मांग की है, साथ ही इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका ससुर उस पर गंदी नजर रख रहा था। शुरू से ही वह घर के अंदर उसके साथ अश्लील इशारे और हरकतें करता था। एक दिन जब महिला का शौहर किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे। इस मौके का फायदा उठाकर ससुर जबरन महिला के घर में घुस गया और दुष्कर्म किया।
जब महिला ने इस बात की शिकायत अपने पति से की तो उसने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर ये बात किसी को पता चली तो वह उसे तलाक दे देगा। परिवार वाले मिलकर महिला पर दबाव बनाने लगे। डर से पीड़िता ने इस बात की शिकायत नहीं की और अपने घरवालों का अत्याचार सहती रही। कुछ दिन बाद जब वह मायके आई और पूरी बात अपनी मां को बताई। इसी बीच पता चला कि उसके ससुराल के लोग उसके पति की दूसरे निकाह की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले में पीड़िता के तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।