वाराणसी

Varanasi News : मुख्य सचिव और DGP ने किया श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी विजय कुमार ने बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी में थे। यहां उन्होंने विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया।

2 min read
Sep 20, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी विजय कुमार विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया।

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी विजय कुमार बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। यहाँ दोनों अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दौरे से सम्बंधित स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारी सबसे पहले जनसभा स्थल पहुंचे इसके बाद करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय और फिर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जानकारी की। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विधि-विधान से दर्शन -पूजन किया और आशीर्वाद लिया।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की परखी व्यवस्थाएं

मुख्य सचिव और डीजीपी ने सबसे पहले प्रधनमंत्री की जनसभा के लिए चिह्नित गंजारी के स्पोर्स्ट ग्राउंड में बन रहे सभा निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री यहीं से इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान कई नामचीन क्रिकेट प्लेयर सहित बीसीसीआई के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। यहां डीजीपी ने आला अधिकारियों से सुरक्षा खाका समझा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उनका काफिला करसड़ा अटल आवासीय विद्यालय पहुंचा यहां भी उन्होंने आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद मुख्य सचिव और डीजीपी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान हेलीपैड की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में किया दर्शन पूजन, ली व्यवस्थाओं की जानकारी

मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी विजय कुमार रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचने के बाद दोनों अधिकारियों ने बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। पूजन के बाद मुख्य सचिव ने मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दो दिन पूर्व ही एक आरोग्य केंद्र स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया। इसमें अब तक दो दिनों के अंदर लगभग 100 लोग चिकित्सकीय परामर्श ले चुके हैं। इसके अलावा भी इस आरोग्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई है।

Published on:
20 Sept 2023 07:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर