बागपत ऑनर किलिंग: बड़ौत के जोनमाना गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बलराम और उसकी प्रेमिका के शव उनके घर में फंदे से लटके पाए गए। इस मामले में लड़के के परिजनों ने लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।
बागपत ऑनर किलिंग: लड़के के परिजनों का कहना है कि लड़की के घरवालों ने बलराम को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
रविवार सुबह करीब आठ बजे इस घटना की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि बलराम जो कि 19 वर्ष का था, बीए की पढ़ाई कर रहा था, जबकि 17 वर्षीय लड़की कक्षा 12 की छात्रा थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था जिसकी चर्चा पूरे गांव में थी।
बलराम के परिजनों का दावा है कि लड़की के घरवालों ने उसे बुलाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं, गांव में यह चर्चा है कि लड़की के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके चलते उन्होंने गुस्से में आकर यह कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा लग रहा है। पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया है जबकि बाकी आरोपी फरार हैं।
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।