रविवार देर रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान मुठभेड़ में मारा गया। संदीप हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करता था और कीमती सामान लूटकर फरार हो जाता था।
एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने रविवार देर रात ज्वाइंट ऑपरेशन में एक लाख के इनामी अपराधी संदीप को बागपत कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लग गई है। घायल कांस्टेबल का इलाज चल रहा है, आरोपी के खिलाफ लूट और डकैती के 16 मुकदमे दर्ज थे।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम को एक लाख के इनामी वांटेड अपराधी संदीप की लोकेशन बागपत कोतवाली क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद संदीप की घेराबंदी शुरू की गई। देर रात स्पेशल ऑपरेशन के दौरान संदीप और उसके साथियों को घेरने का प्रयास किया, इस दौरान टीम पर बदमाशों ने फायर कर दिया।जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि उसके साथी फरार हो गए।
मुठभेड़ की कारवाई में नोएडा एसटीएफ के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार को भी गोली लगी है। घायल सिपाही का बागपत जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। मरने वाले बदमाश की पहचान संदीप पुत्र सतवीर निवासी भैणी महाराजगंज थाना महम, रोहतक हरियाणा के रूप में हुई।
एसपी राजकुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि संदीप और उसके साथियों का गैंग हाईवे पर ट्रक ड्राइवर की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूट लेता था। संदीप कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र से लगभग चार करोड़ की निकिल प्लेट से भरे ट्रक लूटने के केस में वांछित चल रहा था और उस पर कानपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके बड़ी बड़ी लूट करने वाला गैंग काफी बड़ा है। इस गैंग ने अब तक चार से अधिक ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटे थे। संदीप पर उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके समान सहित ट्रक लूटने और हाईवे पर लूट, डकैती के 16 से अधिक केस दर्ज हैं।