9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदोई में 5 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या, नाले में दबा मिला शव

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव में रविवार को एक मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह से लापता बच्‍ची की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों के संदेह पर पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Aman Pandey

Jun 30, 2025

Murder

यूपी के हरदोई में बच्ची की बेरहमी से हत्या।

हरदासपुर गांव निवासी रवि शुक्ला की छह वर्षीय पुत्री रिशु शुक्ला उर्फ अविका रविवार सुबह करीब 8 बजे अचानक लापता हो गई थी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर पचदेवरा पुलिस हरकत में आई।

बिहार के युवक से पूछताछ

जांच के दौरान गांव में रह रहे एक युवक सचिन पर संदेह गहराया। सचिन मूलतः बिहार का रहने वाला है और करीब 20 दिन पहले गांव के रिटायर्ड फौजी ऋषिकांत के यहां घरेलू काम के लिए बरेली मोड़ से लाया गया था। सचिन की गतिविधियों पर संदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछे जाने पर उसने बच्ची के संबंध में जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर गांव के बाहर ‘टिनटिन की बगिया’ के पास एक नाले में बच्ची का शव बरामद हुआ। शव पर कपड़े नहीं थे।

मैनपुरी में काम करते हैं पिता

शव मिलने की खबर से गांव में कोहराम मच गया। मृतका अपने माता-पिता की दो बेटियों में बड़ी थी। पिता रवि शुक्ला मैनपुरी की एक मैदा मिल में काम करते हैं और रोजगार के सिलसिले में वहीं रहते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी, मौसम विभाग का रेड अलर्ट, स्कूल बंद करने के आदेश

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी ने परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थानीय पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए हैं।