बहराइच

चोरी के शक में 3 दलित बच्चों का सिर मुंडवाया, चीखते-चिल्लाते रहे बच्चे, डंडे बरसाते रहे हैवान

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दबंगों ने तीन मासूम बच्चों के साथ अमानवीय बर्ताव किया। चोरी के शक में दबंगों ने बच्चों को सिर मुंडवा दिया और चेहरे पर कालिख पोतकर बेरहमी से पिटाई की।

2 min read
Oct 10, 2024
यूपी मे दबंगों ने 3 दलित बच्चों का सिर मुंडवाया

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कुछ दबंगों ने दलित बच्चों के साथ बदसलूकी की। चोरी के शक में तीन बच्चों को मुर्गी फार्म ले जाया गया और उनका सिर मुंडवा दिया। इतना ही नहीं दबंगो ने तीनों के चेहरे पर कालिख पोत दी और बेरहमी से पिटाई की। बच्चे दबंगो के सामने चीखते-चिल्लाते रहे पर दबंग उनपर डंडे बरसाते रहे। वहां पर मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े रहे। 

चोरी के शक में बच्चों के साथ की बर्बरता 

ये पूरा मामला नानपारा के ताजपुर टेडिया गांव का है। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने इसपर एक्शन लिया। पुलिस ने बच्चों के साथ बदसलूकी करने वाले तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। तीनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, ताजपुर टेडिया गांव के रहने वाले नाजिम के फार्म हाउस से गेहूं और गंडासा चोरी हो गया था। उसने अपने दोस्त कासिम और इनायत को फार्म हाउस पर बुलाया और तीनों बच्चों को घर से उठा कर फार्म हाउस ले गए। वहां दबंगों ने तीनों बच्चों का उस्तरा से सिर मुंडवा दिया और मुंह पर कालिख पोत दिया। 

झूठा आरोप लगाकर बच्चों को पीटा 

जब इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो वहां पहुंचे और दबंगों के गिरफ्त से बच्चों को बचाया। बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। बच्चों के परिजनों ने बताया कि उनके बच्चों ने एक साल तक उस फार्म में काम किया था। 5 दिन पहले ही काम छोड़ दिया था। इससे नाराज होकर संचालकों ने चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए बच्चों के साथ घटना को अंजाम दिया। नानपारा के CO ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर SC-ST में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Updated on:
29 Oct 2024 03:28 pm
Published on:
10 Oct 2024 01:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर