Bahraich Accident: बहराइच- सीतापुर हाईवे पर डीसीएम और टेलर की जबरदस्त टक्कर में हो गई। वही बहराइच-लखीमपुर हाईवे पर ससुराल जाते समय युवक को ट्रक ने रौंद दिया। इस सड़क हादसे में पंजाब के रहने वाले डीसीएम चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में डीसीएम चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीएम चालक पंजाब का रहने वाला है। परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के सीतापुर हाईवे पर देहात कोतवाली के मुगलहा गांव के पास बीती रात करीब 11 बजे के आसपास डीसीएम और टेलर की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें डीसीएम चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक अन्य हादसे में एक युवक को ट्रक में रौंद दिया।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के सीतापुर हाईवे पर डीसीएम और टेलर की आमने-सामने की टक्कर में पंजाब के रहने वाले चालक की मौत हो गई है। वही एक अन्य घटना में ससुराल जा रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही अलग-अलग हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Bahraich Accident: पंजाब प्रांत के गुरदासपुर जिले के कहनुवान रोड बटला के रहने वाले कुलदीप शर्मा 38 वर्ष पंजाब से किन्नू लोड कर श्रावस्ती आ रहे थे। जबकि ट्रेलर बहराइच से सीतापुर की तरफ जा रहा था। देहात कोतवाली पुलिस के मुताबिक ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। परिजन अभी बहराइच नहीं आए है। उनके आते ही तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।
बहराइच जिले की मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर खीरी हाईवे पर गौढी के पास ससुराल जा रहे नानपारा कोतवाली के गांव चंदेला कला के रहने वाले सुनील कुमार 25 वर्ष को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही सुनील की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक सुनील खेती बाड़ी का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसके दो बेटियां हैं। घटना के बाद से मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतक के साल की तहरीर पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बहराइच जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें रानीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश 35 वर्ष सुनील 28 मोहन 22 वर्ष बहराइच से वापस घर जाते समय बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। जिससे सभी लोग घायल हो गए। वही गोलवा घाट के पास बाइक और कार की टक्कर में दो लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।