Bahraich News: भारत- नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नेपाली तस्कर को 3 किलो 65 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
Bahraich News: भारत- नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 3 किलो 65 ग्राम चरस बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने नेपाली तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। बरामद चरस को सीज कर दिया गया है।
Bahraich News: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भारत- नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी टीम ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए। अभियान में बड़ी सफलता मिली है। गश्त के दौरान पुलिस और एसएसबी टीम ने एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो 65 ग्राम चरस बरामद किया है। बहराइच जिले के भारत- नेपाल बॉर्डर के थाना रुपईडीहा थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी जवानों की टीम गठन कर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस और एसएसबी की टीम भारत-नेपाल सीमा पर आने-जाने वालों की जांच कर रही थी। उप निरीक्षक अशोक कुमार की टीम ने रात एक बजे नेपाल से आने वाले धीरेन्द्र पण्डित केसी, पुत्र भुवन बहादुर केसी, प्यूठान नगर पालिका वार्ड नं. 10 थाना मरन ठाना चौकी जिला प्यूठान, राष्ट्र नेपाल को जांच के दौरान एसएसबी चेक पोस्ट के पास से पकड़ लिया। उसके पास से 3 किलो 65 ग्राम चरस बरामद हुआ। जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद चरस को सीज कर दिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि तस्कर भारतीय क्षेत्र में किसी को चरस की खेप देने के लिए आ रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम में सिपाही सुनील कुमार, विवेक सिंह और एसएसबी के निरीक्षक भरत पाठक, एसआई अरविन्द कुमार, अंकित कुमार, जगदीश सिंह, बजारे विपुल विष्णु, अमल सी, निजरा मेंहदी दास शामिल रहे।