बहराइच

Bahraich News: गोंडा- लखनऊ रेल प्रखंड पर ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Bahraich News: लखनऊ- गोंडा रेल प्रखंड पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के समीप लाइन के किनारे साइकिल खड़ा कर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2 min read
Feb 23, 2025
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

Bahraich News: बहराइच जिले की लखनऊ- गोंडा गोरखपुर रेल प्रखंड पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक रेल लाइन के किनारे साइकिल खड़ी कर लखनऊ जाने वाली ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची जरूर रोड थाने की पुलिस ने इसकी जानकारी आरपीएफ और जीआरपी को दी। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।

Bahraich News: बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के गोंडा- लखनऊ रेल प्रखंड पर रविवार को लखनऊ जा रही ट्रेन के आगे एक युवक ने कूद कर अपनी जान दे दी। दरअसल युवक शनिवार को ही अपने घर से निकलकर भटक रहा था। रविवार की सुबह वह घाघरा घाट स्टेशन से थोड़ी दूर रेल लाइन के किनारे पहुंचा और अपनी साइकिल खड़ी कर दी। इसके बाद लखनऊ जा रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दिया। जिससे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे के की मैन इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने जीआरपी आरपीएफ और जरवल रोड थाने को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो उसके पास मिले फोन नंबर से युवक के परिजनों को सूचना दी। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बसहिया जगत गांव के रहने वाले लाल पुत्र छोटेलाल 33 वर्ष के रूप में हुई।

घटनास्थल से बरामद हुआ मोबाइल फोन परिजनों को दी गई सूचना

जरवल रोड थाने के उप निरीक्षक मुकेश मणि कांस्टेबल सारांश यादव ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया वहां से मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल के जरिए परिजनों से बात हुई। पुलिस की सूचना के बाद पत्नी नीलू व परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पति घर से साइकिल से शनिवार को निकले थे। तब से घर नहीं पहुंचे खोजबीन चल रही थी। जरवल रोड पुलिस के द्वारा ट्रेन से कटने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।

Published on:
23 Feb 2025 05:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर