Bahraich News: मुनव्वर राणा की बेटी सपा नेत्री हिंसा प्रभावित बाजार महाराजगंज जा रही थी। लेकिन लखनऊ मार्ग पर पखरपुर पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिससे वह वापस लखनऊ लौट गई।
Bahraich News: बहराइच जिले के महाराजगंज बाजार में बीते 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूरे जिले में तनाव फैल गया था। धीरे-धीरे स्थित सामान्य होने लगी गई है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स अभी तैनात है। बुधवार को करीब 3 बजे के आसपास मुनव्वर राणा की बेटी सपा नेत्री सुमैया राणा हिंसा प्रभावित क्षेत्र महाराजगंज बाजार जा रही थी। फखरपुर पुलिस ने उन्हें रोक कर हिंसा प्रभावित क्षेत्र में नहीं जाने दिया। जिससे वह लखनऊ वापस लौट गई।
Bahraich News: बहराइच जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र महाराजगंज बाजार में दिवंगत शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थी। लखनऊ रोड पर फखरपुर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। भारी संख्या में महिला और पुरुष सिपाही के पहुंचने से वह नाराज हो गई। इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी बातचीत हुई। सूचना पर पहुंचे फखरपुर के प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें महाराजगंज बाजार हालात के बारे में बताते हुए उन्हें वहां न जाने की बात कही। जिसके बाद वह मान गई। और वापस लखनऊ चली गई।
लखनऊ वापस जाते समय सपा नेत्री सुमैया राणा ने कहां कि अगर यही सतर्कता जिस दिन जुलूस निकल रहा था। उस दिन दिखाई गई होती। तो ना किसी एक की जान गई होती। और बहराइच तथा महाराजगंज का यह जो भाईचारा मटियामेट हुआ है। यह ना होता। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जो कुछ हो रहा है। यह एक साजिश के तहत हो रहा है।