नेपाल में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनज़र देवीपाटन मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील और आईजी अमित पाठक ने रुपईडीहा बॉर्डर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, पेट्रोलिंग तेज करने और एसएसबी के साथ समन्वय मजबूत रखने के निर्देश दिए। कैमरों और ड्रोन से निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
नेपाल में चल रही हिंसक झड़पों के बीच देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील और आईजी अमित पाठक ने बुधवार को भारत-नेपाल सीमा का दौरा किया। अधिकारियों ने रुपईडीहा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीमा क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे प्रदर्शनों और हिंसक घटनाओं को देखते हुए देवीपाटन मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील और पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोंडा अमित पाठक ने 10 सितंबर को भारत-नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीमा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर एसएसबी जवानों को कड़ी सतर्कता के साथ ड्यूटी करने और आवागमन करने वालों की गहन चेकिंग करने के निर्देश दिए।
जनपद बहराइच के सीमा क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कराने और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए। सीमा चौकियों पर थाना पुलिस और एसएसबी के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया।
आईजी अमित पाठक ने बताया कि सीमा क्षेत्र में कैमरों और ड्रोन की मदद से निगरानी बढ़ाई जा रही है। साथ ही अभिसूचना इकाई समेत विशेष टीमों को सक्रिय कर सीमा पार से जुड़ी हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बहराइच, अपर पुलिस अधीक्षक, संबंधित क्षेत्राधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।