21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल संकट पर यूपी सरकार सख्त, सीमा पर कड़ी सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर जारी

नेपाल की अशांति के बीच यूपी सरकार ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। डीजीपी ने नेपाल सीमा से सटे जिलों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं, भारतीय नागरिकों की मदद के लिए विशेष कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
नेपाल

बहराइच के रुपईडीहा भारत- नेपाल सीमा बढ़ाई गई सुरक्षा फोटो सोर्स पुलिस ट्यूटर अकाउंट

नेपाल में जारी अशांति और विद्रोह की पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। सीमावर्ती जिलों में कड़ी निगरानी रखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल सीमा से जुड़े इलाकों में 24 घंटे अलर्ट रहने का आदेश दिया है।

नेपाल में अस्थिर हालात को देखते हुए यूपी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को मजबूत कर दिया है। सीमाओं को सील करने के साथ ही सोशल मीडिया गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की विशेष यूनिट लगातार ऑनलाइन निगरानी कर रही है।
इसके अलावा, भारतीय नागरिकों की मदद के लिए डीजीपी मुख्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसकी जिम्मेदारी एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को दी गई है। यहां तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर चौबीसों घंटे सक्रिय रहेंगे। जिन पर सीधे मदद ली जा सकेगी। सीमावर्ती जिलों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। और अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। ताकि किसी भी स्थिति से निपटने में देर न हो।

नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिक इन नंबरों पर करें संपर्क

संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर: 📞 0522-2390257 📞 0522-2724010 📞 9454401674 📲 व्हाट्सएप: 9454401674