बालाघाट

1 अप्रैल से ‘सरकारी ऑफिसों’ में बदलेगा काम करने का तरीका, 25 विभागों की ID जनरेट

Mp news: इस संबंध में कलेक्टर मृणाल मीना की मौजूदगी में सभी विभागों के जिला अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

less than 1 minute read
Mar 31, 2025
e-office

Mp news: एमपी के लगभग सभी जिलों में 1 अप्रैल से फाइलों पर काम बंद हो जाएगा। बालाघाट में भी नए वित्तीय वर्ष 2025-26 से जिला प्रशासन द्वारा नया बदलाव अस्तित्व में आने वाला है। ये बदलाव विभागों द्वारा योजनाओं व कार्यो के क्रियान्वयन के लिए बनाई जाने वाली फाइलों में नजर आएगा। अब जिला कलेक्टर कार्यालय की फाइलें ई ऑफिस प्रणाली के तहत मूव होगी। यानी कागजों का काम अब खत्म होने की स्थिति में है। इसकी तैयारी विभागों द्वारा जोरों पर है।

दिया गया प्रशिक्षण

इस संबंध में कलेक्टर मृणाल मीना की मौजूदगी में सभी विभागों के जिला अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कलेक्टर मीना ने निर्देश दिए हैं कि 1 अप्रैल से कलेक्टर कार्यालय व शाखाओं के काम ई ऑफिस प्रणाली के तहत संचालित होंगे। इसके लिए पूर्व से प्रचलित सभी फाइलें स्केनिंग की जा रही है। यह प्रणाली विभागों की ईमेल आईडी से पोर्टल के माध्यम से संचालित होगी।


इसमें अब तक 25 विभागों की ईमेल आईडी जनरेट की जा चुकी है। जबकि 92 फाइलें स्केनिंग भी हो गई है। कई विभागों ने 791 फाइलों की पहचान कर ली है, जो स्कैनिंग की जाएगी। हालांकि अभी भी कई विभागों में ईमेल आईडी बनानेए फाइलों की पहचान व स्कैनिंग का कार्य किया जा रहा है।

Published on:
31 Mar 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर