मलाजखंड टांडा संयुक्त एरिया कमेटी के नक्सल सदस्यों पर जंगल में गड्ढा खोदकर नक्सल साहित्य व अन्य सामग्री डंप करने का आरोप - लांजी थाना क्षेत्र के अलीटोला माहुरदल्ली जंगल क्षेत्र से हुआ है बरामद
बालघाट. लांजी थाना क्षेत्र के बिलालकसा जंगल क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ आईईडी बनाने की सामाग्री ढूढने के लिए सर्चिंग कर रही टीम को नक्सल साहित्य व अन्य सामाग्री मिले हैं। हॉक फोर्स व बीडीडीएस की संयुक्त टीम को यह सफलता माहुरदल्ली जंगल क्षेत्र से मिली है। प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के मलाजखंड टांडा संयुक्त एरिया कमेटी के नक्सली उक्त क्षेत्र में सक्रिय है।
पुलिस के अनुसार नक्सल सदस्यों अवैध शस्त्र एवं गोला बारूद के दम पर शासन एवं कानून के विरूध्द लगातार अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। वे पुलिस मुखबिर की हत्या करने एवं पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से काफी मात्रा में नक्सल प्रचार-प्रसार सामाग्री एवं विस्फोटक पदार्थ आई.ई.डी बनाने की सामाग्री का संग्रहण कर जंगल में अलग-अलग स्थानों पर गड़ाकर (छुपाकर) रखे हैं। इसकी सूचना रविवार को प्राप्त हुई थी।
सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के तहत बिलालकसा जंगल क्षेत्र में सर्चिंग एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई के लिए हॉक फोर्स एवं बीडीडीएस टीम सर्चिंग पर रवाना हुई। सर्चिंग के दौरान ग्राम अलीटोला माहुरदल्ली जंगल क्षेत्र में कुछ जमीन उठी हुई दिखी, जो संदेहास्पद लगी।
इस पर बीडीडीएस टीम व हॉक फोर्स के चेक करने पर संदिग्ध सामाग्री रखी दिखी। प्रिटिंग मशीन का सामान, बैटरी, डाटा केबल, इंक, प्रिंटिंग पेज, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि उक्त सामग्री प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के मलाजखंड टांडा संयुक्त एरिया कमेटी के सदस्य नक्सलियों ने सरकार की नीतियों का नकारात्मक प्रचार कर, अपनी माओवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने।
स्थानीय लोगों को भड़काने के आशय से नक्सल साहित्य आदि सामग्री जमीन में गड्ढा खोदकर डम्प किए जाने पर थाना लांजी में अपराध पंजीबद्ध कर सम्पूर्ण क्षेत्र मे गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा