पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक ने कुछ लोगों को सौंपा मोबाइल
बालाघाट. जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए १२७ मोबाइल तलाश किए हैं। इन मोबाइलों की कीमत १७ लाख रुपए बताई जा रही है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान की है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा कि मोबाइल केवल बातचीत करने का साधन नहीं बल्कि यह लोगों के यादगार पलों को सहेजे हुए हैं। जिन लोगों को गुम हुए मोबाइल मिले हैं। उनकी अनेके यादगार पल भी इसके साथ मिल गए हैं।
गुम हुए मोबाइल पाने के बाद मौके पर
पहुंचे लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सभी ने पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस ने बताया कि सायबर सेल बालाघाट लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन कर रहा है। आम नागरिकों के साथ ही छात्र-छात्राओं को सायबर संबंधी अपराधों से बचने के उपायों से अवगत करा रहा है। सायबर अपराध से संबंधित व गुमे हुए मोबाइल की शिकायत के लिए नेशनल सायबर हेल्पलाइन नंबर १९३० व संबंधित वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात पुलिस ने बताई। बताया कि मोबाइल गुमने की शिकायत सायबर सेल के मोबाइल नंबर ७०४९११४१२६ पर संपर्क कर आवेदन देकर की जा सकती है।