बलिया जिले के नरहीं थाने पर वसूली को ले कर फरार चल रहे कोरंटाडीह के चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर समेत तीन ने भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में आत्मसमर्पण कर दिया।
UP Police News: बलिया जिले के नरहीं थाने पर वसूली को ले कर फरार चल रहे कोरंटाडीह के चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर समेत तीन ने भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी पर पुलिस ने 25-25 हजार इनाम घोषित किया था।
इस मामले में अभी तक 29 लोग जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस इन सभी के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है।
गौरतलब है कि एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डीया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बीते 24 जुलाई को उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित नरहीं थाने पर छापा मार कर कई पुलिस वालों और दलालों को वसूली करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। वहीं कोरंटाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज को सभी तैनात सिपाहियों के साथ निलंबित कर दिया था।
दो पुलिस कर्मियों समेत 17 दलालों को तुरंत गिरफ्तार किया गया था। वहीं थानाध्यक्ष पन्नेलाल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
फरार चल रहे चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर , प्रवीण राय और चंदन यादव के खिलाफ कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी गई थी। इस प्रकार इस प्रकरण में अभी तक 29 लोग जेल जा चुके हैं।