Bomb Alert in Mahakumbh Train: बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। RPF, GRP और पुलिस ने ट्रेन खाली कराई है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
Bomb in Prayagraj Mahakumbh Train: बलिया रेलवे स्टेशन पर 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को बम मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। बलिया से वाराणसी-प्रयागराज-भोपाल- होते हुए लोकमान्य तिलक मुंबई जाने वाली 11072 में बम मिलने की सूचना मिली। जीआरपी को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी।
जैसे ही सूचना मिली, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और ट्रेन की गहन तलाशी शुरू कर दी गई। अधिक सटीक जांच के लिए छपरा से डॉग स्क्वायड और आजमगढ़ से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया।
सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे और संदिग्ध सामान की जांच कर रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।