23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, महीने भर में पांचवी घटना 

Fire in Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में सोमवार को फिर से आग लग गई। अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल कर्मीयों ने आग पर काबू पा लिया है। 

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakumbh Fire

Mahakumbh Fire 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ मेले में सोमवार को दोपहर में आग लग गई। ये आग मेला के सेक्टर-8 में लगी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इससे पहले महीने भर में ही आग लगने की ये पांचवी घटना है। महाकुंभ में भीड़ लगातार बढ़ रही है। आज महाकुंभ का 36वां दिन है और अब तक 53.88 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगा चुके हैं।

यहां लगी आग 

श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविरों में आग लग गई, जिससे दोनों शिविरों में दो-दो तंबू जल गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आग मामूली थी और तुरंत काबू पा लिया गया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आग की ये पांचवी घटना 

महाकुंभ में आग लगने की ये पांचवी घटना है। इस घटना से दो दिन पहले ही 15 फरवरी को भीषण आग लगी थी जिसमे श्रद्धालुओं के नोटों के बैग जलकर ख़ाक हो गए थे। उस दिन आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन कई टेंट जल गए थें।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, सेक्टर 18 और 19 में कई टेंट सहित जले नोटों के बैग, चौथी बार लगी आग

इस दिन लगी आग 

15 फरवरी को सेक्टर 18-19 में आग लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया। 7 फरवरी को सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग पर आग लगने से 22 पंडाल जलकर खाक हो गए। 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जल गए थे। वहीं, 19 जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में भीषण आग लगी, जिससे 180 कॉटेज जलकर नष्ट हो गए।