तीन महीने से पत्नी पर चरित्र का शक, रोजाना शराब और झगड़े… शनिवार की रात जब नशे ने होश पर कब्जा किया। तो पिता ने वो कर डाला जिसकी कल्पना तक डराती है। इस खौफनाक घटना को लेकर पूरा गांव सदमे में है।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुरेमनपुर गांव में शनिवार की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक युवक ने अवैध संबंध के शक में पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर गुस्से में अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार आरोपी रूपेश तिवारी पिछले तीन महीनों से पत्नी रीना तिवारी पर चरित्र संदेह जताकर आए दिन शराब के नशे में उसे मारता-पीटता था। शनिवार की देर शाम भी वह नशे में घर लौटा और पत्नी से झगड़ा करने लगा। स्थिति बिगड़ने पर पत्नी रीना और उसके पिता कमलेश तिवारी किसी तरह भागकर पड़ोसी के घर में शरण ले ली, जबकि तीन वर्षीय बेटी अनन्या और एक वर्षीय बेटा किन्नू घर में ही रह गए। इसी दौरान रूपेश ने गुस्से में आकर गंड़ासे से छोटे बेटे पर वार कर दिया। वार इतना भयानक था कि बच्चे का जबड़ा कट गया। वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सुबह जब पत्नी और पड़ोसी घर लौटे तो बच्चे को खून से सना पड़ा देखकर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में मासूम को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां रीना तिवारी अपने बेटे की मौत के बाद बेसुध हो गई। पूरे गांव में इस दर्दनाक घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी रूपेश तिवारी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।