CG News: दल्लीराजहरा डौंडी में गश्ती के दौरान गांव पहुंचे वन कर्मियों पर लगभग 60 ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे वन कर्मी घायल हो गए।
CG News: छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा डौंडी में गश्ती के दौरान गांव पहुंचे वन कर्मियों पर लगभग 60 ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे वन कर्मी घायल हो गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने वनकर्मियों के साथ डौंडी थाना पहुंचकर 6 ग्रामीणों व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।
घटना पर डौंडी पुलिस ने धारा 221, 191 (2), 121, 351 (3) व 132 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मिली जानकारी के अनुंसार विकासखंड डौंडी के ग्राम पेवारी में परकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर बड़ी संख्या में ग्रमाीणों ने हमला कर दिया।
लगभग 60 की संख्या में ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के साथ हमला किया, जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए। हमले में 5-7 महिलाएं भी चोटिल हुई हैं। टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। घायलों को डौंडी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।