बालोद

पैरी की डायरिया व ब्रेन हेमरेज से पीड़ित महिला की मौत, 28 नए मरीज मिले

बालोद जिले के ग्राम पैरी में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को गांव में 28 नए डायरिया के मरीज शाम तक मिले। अब तक गांव में डायरिया के लगभग 70 मरीजों की पुष्टि हो गई है।

less than 1 minute read

Diarrhea बालोद जिले के ग्राम पैरी में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को गांव में 28 नए डायरिया के मरीज शाम तक मिले। अब तक गांव में डायरिया के लगभग 70 मरीजों की पुष्टि हो गई है। वहीं डायरिया व ब्रेन हेमरेज से पीड़ित कौशल्या बाई की मौत राजनांदगांव के अस्पताल में हो गई।

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने महिला की मौत को डायरिया से नहीं होना बताया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके सूर्यवंशी ने कहा कि महिला को अन्य बीमारी थी, उसकी मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मौत के बाद गांव में हड़कंप है।

यह भी पढ़ें :

पानी टंकी खाली कराई गई, फाल्ट सुधारा

इस गांव की पानी टंकी को पूरी तरह से खाली कराया गया। जहां फाल्ट था, उसे सुधारा गया। वहीं गरम पानी पीने के निर्देश दिए गए हैं।

8 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती

स्वास्थ विभाग के मुताबिक यहां मिले जिन मरीजों को ज्यादा परेशानी है, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक आठ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें :

Also Read
View All

अगली खबर