8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुंडरदेही में सोनी ज्वेलर्स सहित अन्य दुकानों में चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चोर रायपुर से गिरफ्तार

गुंडरदेही में चोरी के अलग-अलग मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अपना शौक पूरा करने व अधिक पैसे कमाने चोरी करते थे। उनके पास से से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

3 min read
Google source verification
गुंडरदेही में चोरी के अलग-अलग मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अपना शौक पूरा करने व अधिक पैसे कमाने चोरी करते थे। उनके पास से से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

Theft exposed गुंडरदेही में चोरी के अलग-अलग मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अपना शौक पूरा करने व अधिक पैसे कमाने चोरी करते थे। उनके पास से से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। एसपी ने पूरी पुलिस टीम को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी है।

सोनी ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, 29 लाख के जेवरात जब्त

गुंडरदेही के सोनी ज्वेलर्स सहित दस से अधिक दुकानों का ताला तोडकार सोने- चांदी व नगदी राशि चोरी करने वाले अंतराज्यीय चोर कन्हैया साहू पिता हीरा सिंह साहू (38) स्थाई पता मकान न. 170 बोरिया कला थाना मुजगहन (सेजबहार) रायपुर। हाल निवास मठपुरैना रायपुर, थाना टिकरा पारा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 29 लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात व नगद बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

लोहे की खिड़की तोड़कर दुकान में घुसे थे

पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि 26-27 जुलाई रात्रि दरमियान गुंडरदेही में सोनी ज्वेलर्स की छत से जाकर लोहे की खिड़की को तोड़ कर उसके दुकान में अज्ञात चोर घुसे सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 4 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। विशेष टीम बनाकर जांच की।

यह भी पढ़ें :

सेमरकोना में रात में बनती है कच्ची शराब और सुबह से शाम तक बिक रही

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान

एसडीओपी गुंडरदेही गीता वाधवानी ने थाना गुंडरदेही एवं साइबर सेल की विशेष टीम को लगाया। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली। विशेष टीम ने गुंडरदेही में कैम्प कर घटना स्थल के आसपास दुर्ग, रायपुर के सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की पहचान रायपुर बोरियाकला निवासी कन्हैया साहू के रूप में की। एसपी ने विशेष टीम रायपुर रवाना किया। पता चला कि रायपुर में आरोपी अपनी पत्नी व बेटे के साथ रहता है। उनके हाल निवास स्थल मठपुरैना में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया।

पहले की रेकी, फिर एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी

आरोपी चोर कन्हैया साहू ने बताया 26 जुलाई को पेशी में कोंडागांव गया था। वापसी में बालोद होते हुए गुंडरदेही गया। वहां से धमतरी चौक पर आसपास कई सोने-चांदी के दुकानों की रेकी की। रात्रि में हिरवानी मोबाइल दुकान से नगदी 4500 रुपए एवं गणेश मेडिकल दुकान से नगदी 15 हजार रुपए चोरी की। उसी रात सोनी ज्वेलर्स की छत की खिड़की तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात कीमती 10 लाख रुपए सहित नगदी रकम 4 हजार रुपए चोरी की। सुबह बस में गुंडरदेही से दुर्ग गया और वहां से रायपुर अपने घर गया।

यह भी पढ़ें :

राजहरा की खदानों से रायल्टी के मिले 6.26 अरब, विकास में सिर्फ 5 करोड़ खर्च

सोमनी के सोने चांदी की दुकान में की चोरी

उन्होंने बताया कि गुंडरदेही में चोरी के बाद 3 जुलाई की रात्रि राजनांदगांव के ग्राम सोमनी के वर्धमान क्लाथ (सोने चांदी की दुकान) की छत से दुकान में प्रवेश कर सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया।

पूर्व में 22 माह की जेल काट चुका

आरोपी पूर्व में बालोद जिले के दल्लीराजहरा के सोने चांदी चोरी के प्रकरण में 22 माह जेल काट चुका है। जून में संतोष बीज भंडार गंजपारा बालोद में दुकान का ताला तोड़ कर 26 हजार रुपए नगदी एवं सोने के लक्ष्मी व गणेश भगवान की मूर्ति चोरी की।

बालोद के अलावा, अन्य राज्य में भी 10 से अधिक चोरी की

आरोपी कन्हैया साहू ने गोंदिया महाराष्ट्र, कवर्धा, कोंडागांव, जगदलपुर, केशकाल, दल्लीराजहरा, आरंग के चोरी के प्रकरण में पूर्व में भी जेल जा चुका है। कुछ साल में दस से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। कोंडागांव, रायपुर, राजनांदगांव, बस्तर क्षेत्र सहित 10 चोरी के मामले दर्ज है।

आरोपी के पास से 29 लाख के चोरी के जेवरात मिले

थाना गुंडरदेही के प्रकरण में 60.5 ग्राम सोने के जेवरात, 4.32 किलो ग्राम चांदी के जेवरात कीमती 782005 रुपए, नगदी रकम 23500 रुपए व सोमनी के सोने चांदी की दुकान में हुई चोरी के मामले में 168 ग्राम सोने के जेवरात, 10 किलो ग्राम चांदी के जेवरात कीमती 20 लाख 92 हजार। कुल कीमती जुमला 29 लाख। कुल बरामद 228.5 ग्राम सोने के जेवरात, 14.32 किलो चांदी के जेवरात व घटना में उपयोग किए जाने वाले पेचकश, पेंचिस, हथौड़ा रेनकोट, जूता, मोबाइल आदि सामान बरामद किया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में इनकी रही भूमिका

प्रकरण में आरोपी की पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना गुंडरदेही से निरीक्षक वीणा यादव, सहायक उप निरीक्षक डीएस साहू, प्रधान आरक्षक योगेश सिन्हा, आरक्षक पंकज तारम, सुनील कुमार, ललित कदम, सुमीत पटेल एवं सायबर सेल से उपनिरीक्षक जोगेंद्र साहू, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर मरकाम, विवेक साही, रूमलाल चुरेंद्र, आरक्षक राहुल मनहरे, आकाश दुबे, संदीप यादव, विपिन गुप्ता, आकाश सोनी, पूरन देवांगन, मिथलेश यादव, योगेश पटेल, गुलजारी साहू एवं योगेश गेडाम की भूमिका रही है।