CG Road Accident: बालोद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां पिकअप ने बाइक सवार युएव्क को टक्कर मारकर फरार हो गया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
CG Road Accident: तेज रफ्तार एक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे डॉक्टरों ने रायपुर रेफर किया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि 5 जुलाई को पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज वाहन चलाते हुए नयापारा निवासी मोटरसाइकिल चालक ओमप्रकाश को जोरदार टक्कर मार दी थी। घटना से ओमप्रकाश गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे पहले तो इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए राजनांदगांव फिर वहां से रायपुर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को चपेट में लिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद वाहन फरार हो गया। वहीं अभी तक पिकअप की तलाश पुलिस नहीं कर पाई है।