बालोद

CG Election 2025: कांग्रेस प्रत्याशी को लगा 440 वोल्ट का झटका! लिस्ट से नाम कटने पर हुई बेहोश…

CG Election 2025: नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों के नाम कटने पर सियासत गरमा गई है। पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Jan 29, 2025

CG Election 2025: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। कहीं पार्टी में भीतरघात तो कहीं बगावत देखने को मिल रहा है। शहर में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने ​के दिन कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचे। वहीं ढोल-नगाड़ों की थाप पर आगे-आगे चल रहे उम्मीदवार रास्तेभर हाथ जोड़े लोगों से समर्थन मांगते दिखे।

CG Election 2025: कांग्रेस प्रत्याशी हुई बेहोश

इसी बीच बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जो कांग्रेस को परेशान कर देने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन भरने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का कांग्रेस की सूची से अचानक नाम कट गया। जिसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी बेहोश होकर गिर पड़ी। कांग्रेस प्रत्याशी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पार्टियों में ऐसे कई प्रत्याशी हैं जिन्हें कोई टिकट नहीं मिला। ऐसे में कुछ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ निर्दलीय दल में शामिल हो गए हैं।

CG Election 2025: दूसरी ओर धमतरी के कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा के नामांकन में भाजपा ने आपत्ति लगाई।कहा कि निगम में ठेकेदारी करते लाभ के पद में रहे, जो निर्वाचन नियमावली के विरुद्ध है। वहीं प्रत्याशी का कहना है कि वे पहले ठेकेदारी करते थे। ये उनका काम है। अभी निगम में कोई ठेकेदारी नहीं कर रहा हूं। मेरा जवाब गुरुवार को मैं रिटर्निंग ऑफिसर को सौंप दूंगा।

Also Read
View All

अगली खबर