CG Murder Case: बलौदा थाना क्षेत्र के ठड़गाबहरा में एक प्रौढ़ की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। प्रौढ़ की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी छीताबाई बंजारे ने की थी।
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के बलौदा थाना क्षेत्र के ठड़गाबहरा में एक प्रौढ़ की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। प्रौढ़ की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी छीताबाई बंजारे ने की थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताई कि हम पति-पत्नी के बीच हमेशा इस बात पर वाद विवाद होता था कि जेल में बंद बेटे किशन बंजारे को छुड़ाने के लिए पुरे जमीन जायदात बेच दिए हो। इस बात को लेकर फिर दोनों के बीच में विवाद होने लगा तब मृतक पति अपनी पत्नी को शराब के नशे में दो झापड़ से मारा और सो गया।
इसी गुस्से में आकर आरोपी पत्नी द्वारा परछी में रखे बसुंला के पासा से सो रहे अपने पति के सिर में दो-तीन बार मारी तो मौके पर ही पति की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।