scriptफर्जी मुख्तयारनामा से करोड़ों ऐंठने के दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

फर्जी मुख्तयारनामा से करोड़ों ऐंठने के दो आरोपी गिरफ्तार

– एक आरोपी को गोवा से पकड़ा, तीसरा आरोपी फरार

जोधपुरFeb 12, 2025 / 11:59 pm

Vikas Choudhary

fake power of atonery

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

उदयमंदिर थाना पुलिस ने फर्जी आम मुख्तयारनामा बनाकर महिला की जमीन के तेरह भूखण्ड का बेचान कर करोड़ों रुपए ऐंठने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी को गोवा के मड़गांव से पकड़ा गया। तीसरा आरोपी फरार हो गया।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि कागा रोड पर रामबाग निवासी कौशल्या पत्नी पुखराज बंग ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि दईजर में महिला के नाम की जमीन है। जिसका फर्जी आम मुख्तयारनामा बनाकर अलग-अलग लोगों को तेरह भूखण्ड बेच दिए गए थे। आरोपियों ने करोड़ों रुपए ऐंठ लिए थे। एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की गई तो धोखाधड़ी की पुष्टि हुई थी, लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। इनमें शामिल दवेश के गोवा में छिपे होने की सूचना मिली। एएसआइ मदनलाल के नेतृत्व में कांस्टेबल सूरजाराम गोवा पहुंचे, जहां तलाश के बाद मड़गांव से नवचौकिया में बोड़ों की घाटी निवासी दवेश पुत्र सुरेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया। धोखाधड़ी में सह-आरोपी चूने की चौकी निवासी हरीश वैष्णव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके अलावा माता का थान निवासी पीयूष पुत्र सत्यनारायण शर्मा भी आरोपी है, लेकिन पकड़े जाने का पता लगते ही वह फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / फर्जी मुख्तयारनामा से करोड़ों ऐंठने के दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो