बालोद

CG Murder: BJP नेता के फार्म हाउस में मर्डर, चौकीदार ने टंगिया से काट डाला, बोला- पत्नी के बारे में अपशब्द कहे और..

CG Murder: छत्तीसगढ़ के बालोद में BJP नेता के फार्महाउस में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना कबूला है..

2 min read
Jul 27, 2024

CG Murder: बलोद के ग्राम कोटेरा में स्थित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस में शराब पीने के बाद आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की चौकीदार ने टंगिया मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को मामले की जानकारी फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस हरकत में आई और चंद घंटों में हत्या के आरोपी का पता लगाकर गिरतार कर लिया गया।

CG Murder: कोटेरा के फार्म हाउस में हुई हत्या

CG Murder: पुलिस ने बताया कि प्रार्थी केशव ठाकुर निवासी ग्राम भर्रीटोला कुसुमकसा ने सूचना दी कि संजय ठाकुर पिता ब्यासुत ठाकुर निवासी कोटेरा थाना डौंडीलोहारा कोटेरा के फार्म हाउस बाड़ी में मृत अवस्था में पड़ा है। अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

थाना डौंडीलोहारा में धारा 194 बीएनएसएस कायम कर मामला प्रथम दृष्टया हत्या का पाए जाने पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। ( CG Murder) घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण कर एफएसएल टीम को बुलाया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बना कर गांव में मुखबिर लगाया। जानकारी मिली कि फार्म हाउस में चौकीदार भुनेश्वर नेताम है।

मृतक और आरोपी ने पहले बैठकर पी शराब

प्रार्थी केशव ठाकुर भी बाड़ी का चौकीदार है। बताया कि कल शाम मृतक और आरोपी भुनेश्वर ठाकुर ने बैठ कर शराब पी। उन दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। ( Balod Murder case ) टीम ने चौकीदार भुनेश्वर ठाकुर को पकड़कर पूछताछ की। पहले गोलमोल जवाब देने लगा। बाद में क्रॉस चेक करने और कड़ाई से पूछताछ पर जुर्म कबूल कर लिया।

पत्नी के बारे में अपशब्द कहे, बर्दाश्त नहीं हुआ

आरोपी ने बताया कि कल शाम को भुनेश्वर ठाकुर, केशव ठाकुर और संजय ठाकुर बाड़ी में शराब पी रहे थे। संजय बार-बार उसकी पत्नि जो वहां खाना बना रही थी, के पास जा रहा था। जिससे भुनेश्वर ठाकुर और संजय का झगड़ा हो गया। रात को केश्व और भुनेश्वर की पत्नी दोनों वहां से चली गई। रात 9 से 10 बजे के बीच भुनेश्वर और संजय का फिर आपस में झगड़ा हुआ। संजय उसकी पत्नी के बारे में अपशब्द बोल रहा था।

भुनेश्वर ने आक्रोश में आकर बाड़ी में रखी टंगिया से संजय के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। आरोपी भुनेश्वर ठाकुर पिता बेल सिंह (50) निवासी मड़ियाकट्टा को गिरतार कर लिया गया। आरोपी पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल काट चुका है।

मामले सुलझाने में इनकी रही भूमिका

उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर, डौंडीलोहारा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मी जायसवाल सउनि अनित राम यादव, प्र आर. अरविंद यादव, आर. त्रवेश सिन्हा, धमेंद्र सेन, रूपेश सलामें की भूमिका रही।

Updated on:
28 Jul 2024 08:37 am
Published on:
27 Jul 2024 05:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर