CG News: युक्तियुक्तकरण के तहत जिले के 354 प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल प्रभावित होंगे। इस संबंध में शासन ने सूची जारी की है..
CG News: शिक्षा विभाग के स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के तहत जिले के 354 प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल प्रभावित होंगे। इस संबंध में शासन ने सूची जारी की है। वहीं शिक्षक संघ इसका रायपुर में विरोध कर रहा है। छत्तीसगढ़ टीचर्स ऐशोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि युक्तियुक्तकरण में विसंगति है।
सोना साहू प्रकरण अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान के जनरल आदेश जारी करने, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन सहित अन्य लाभ व पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदेश के शिक्षकों ने को राजधानी के धरना स्थल तूता नवा रायपुर में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली व मंत्रालय का घेराव करने प्रदर्शन किया।
विकास राजपूत ने कहा कि जब शिक्षक व कर्मचारी सुविधा को छोड़ा गया हैं तो छत्तीसगढ़ शासन के सेटअप का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं। प्रदर्शन में जिले से जिला संचालक दिलीप साहू, रामकिशोर खरांशु, कामता प्रसाद साहू, शिव शांडिल्य, वीरेंद्र देवांगन, पवन कुम्भकार, जगत राम साहू, हरीश कुमार साहू, धीरज कस्तूरे, शेषलाल साहू, सूरज गोपाल गंगबेर आदि शामिल हुए।
संघ के दिलीप साहू ने बताया सबसे ज्यादा नाराजगी शिक्षकों में युक्तियुक्तकरण की नीति से है। सेटअप 2008 राज्य शासन ने अधिकृत राज्य के कर्मचारियों के लिए शिक्षा विभाग और स्कूलों के लिए मूल रूप से बनाया गया है। इस सेटअप से हटकर शिक्षा के अधिकार कानून की व्याख्या पर क्यों अमादा है। इसकी आड़ में प्रदेश भर के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षकों के एक-एक पद कम करने का प्रयास कर रहा है।
संघ के संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 43839 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओ में एक-एक पद सेटअप 2008 से कम कर समाप्त किया जा रहा है, यह प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा। जानबूझकर शिक्षकों को अतिशेष घोषित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के शिक्षकों व कर्मचारियों को न केंद्रीय वेतनमान मिलता है न ही केंद्र के समान एरियर्स दे रहे हैं।
प्रदेश के 23 प्रमुख शिक्षक संगठन का साझा मंच शिक्षक साझा मंच के बैनर तले 23 प्रांतीय संचालकों संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, केदार जैन, विकास राजपूत, कृष्ण कुमार नवरंग, जाकेश साहू आदि के नेतृत्व में उक्त प्रदर्शन किया गया।