Balod Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर दी।
CG Road Accident: बालोद गुरुर थाना अंतर्गत देवरानी-जेठानी नाला के पास तेज रतार ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल में सवार पति व पत्नी नीचे गिर गए। पति के सामने पत्नी सरिता बाई राजपुरिया ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक सीजी 04 पीसी 7429 के चालक के खिलाफ धारा 106(1), 281 के तहत जांच शुरू कर दी है। पति किशोर राजपुरिया ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम मुड़खुसरा थाना पुरूर निवासी है। 25 अगस्त की सुबह 10 बजे मोटरसाइकिल सीजी 04 सीबी 2849 से पत्नी के साथ सामान खरीदने गुरुर गए थे। सामान खरीद कर घर जा रहे थे कि देवरानी-जेठानी नाला मेन रोड के पास पहुंचे थे, तभी ने पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पिकअप में इलाज के लिए ओजस्वी नर्सिंग होम धमतरी ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में मुझे भी गंभीर चोट आई है।
दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार तीन लोग डिवाइडर के बीचों बीच टकरा गए। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। टक्कर के बाद युवक दूर जा गिरा। यहां पढ़ें पूरी खबरें…