बालोद

CG Crime: अवैध खनन के मकसद से चुराई थी चैन माउंटेन मशीनें, चार आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: वन विभाग को सौंपा था लेकिन देर रात दोनों चैनमाउंट की चोरी हो गई थी। मामले में एसपी उमेश पटेल ने मामले की जांच के लिए टीम बनाई और चोर की तलाश शुरू की।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
चैन माउंटेन चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार (Photo Patrika)

CG Crime: बीते दिनों मुल्लेगुडा तांदुला नदी से लगे जंगल से दो चैनमाउंट की चोरी मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चैनमाउंट को जब्त किया। दरअसल वन, खनिज व राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए जंगल में मिले दोनों चैन माउंट को सील कर वन विभाग को सौंपा था लेकिन देर रात दोनों चैनमाउंट की चोरी हो गई थी। मामले में एसपी उमेश पटेल ने मामले की जांच के लिए टीम बनाई और चोर की तलाश शुरू की। चैन माउंट की चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि रेत माफिया ही हैं।

पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसमें ओंकार साहू पिता जगतुराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी माहुद थाना अर्जुंदा, हाल निवास नंदई चौक कोठार पारा वार्ड 48 राजनांदगांव थाना बसंतपुर, देव निषाद पिता गंगाराम निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष चौक दल्लीराजहरा वार्ड 19 थाना राजहरा, रवि राव पिता कृष्ण राव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड 7 कॉलेज रोड दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा व मिंटू कुमार पासवान पिता मोती लाल पासवान उम्र 25 वर्ष निवासी केवटलिया थाना बासडीह जिला बलिया (उ.प्र.) हाल का पता नदई चौक चौखड़िया पारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को हिरासत मे ंलेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना गुनाह कबूल किया।

दल्लीराजहरा व राजनांदगांव लेजाना बताया

दोनों चैन माउंटेन मशीन को माइनिंग विभाग द्वारा नोटिस चस्पा कर जब्त किया गया। ये जानते हुए सिप्टर गाड़ी में लोड कर बारी-बारी एक को दल्लीराजहरा झरन मंदिर के पास और दूसरे को राजनांदगांव ले जाना बताया। आरोपियों के अनुसार चैन माउंटेन मशीन जेसीबी 205 पीला रंग इंजन को राजनांदगांव और टाटा हिवाची इंजन नम्बर 20015370 नारंगी रंग 200 को झरन मंदिर के पास दल्लीराजहरा से बरामद किया गया है।

Updated on:
23 Jun 2025 11:42 am
Published on:
23 Jun 2025 11:41 am
Also Read
View All

अगली खबर