CG Fraud: रानीतराई थाना में रेवाराम साहू निवासी ग्राम बेलहारी ने 2 अक्टूबर 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को बीएससी नर्सिंग में एडमिशन दिलाने के नाम पर आरोपी अनूप घोष ने 21 जून 19 से 16 अगस्त 2019 तक अलग अलग बैंक अकाउंट में 7,91,000 रुपए जमा कराकर धोखाधड़ी की। इसके बाद मोबाइल बंद करके फरार हो गया।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। आरोपी की पतासाजी के संबंध में मोबाइल नंबर और घटना में उपयोग बैंक अकाउंट नंबर का डिटेल प्राप्त किया गया। विवेचना क्रम में आरोपी का पता पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पाए जाने पर थाना रानीतराई से टीम को भेजा गया। आरोपी अनूप घोष, 42 साल, ग्राम गोरंगपुर, थाना भदेश्वर पोस्ट बीघाटी, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल को गिरतार किया गया। इसके बाद रविवार को ट्रांजिट रिमांड लाकर जुडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया है।
Updated on:
23 Jun 2025 10:54 am
Published on:
23 Jun 2025 10:52 am