CG Crime: गाली गलौज कर अंदर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। उनकी मां ने समझाइश दी तो दोनों चले गए। पिता को घटना के बारे में जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा।
CG Crime: अर्जुन्दा थाना अंतर्गत ग्राम कठिया में गांव के ही दो युवकों ने घर में घुसकर ग्राम के पूर्व सरपंच व पंच को जान से मारने की धमकी दी। पंच सुरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी थाने में दी। यह मामला ग्राम पंचायत भालूकोना के आश्रित ग्राम कठिया का है। ग्राम पंचायत भालूकोना के पंच सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया 23 अप्रैल को शाम 4 बजे भालुकोन्हा से अपने घर ग्राम कठिया बाइक से जा रहा था।
इस दौरान केशव ठाकुर और पुनीत ठाकुर ने बाइक को रोककर पूर्व सरपंच पिता के बारे में पूछताछ की। दोनों को बताया कि पिता अभी घर में नहीं है, जिसके बाद दोनों मेरे पीछे घर तक पहुंचकर गाली गलौज कर अंदर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी।
उनकी मां ने समझाइश दी तो दोनों चले गए। पिता को घटना के बारे में जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। अर्जुन्दा थाने में दोनों के खिलाफ धारा 296, 3(5), 331(3), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।