बालोद

मकान मालिक ध्यान दें! अपना घर किराये पर देने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

CG News: अगर आप मकान मालिक हैं और अपने यहां किराएदार रखा है तो उसकी पूरी जानकारी लेकर पुलिस को देना जरूरी है। इससे आपकों को भी भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

2 min read
May 14, 2025

CG News: अगर आप मकान मालिक हैं और अपने यहां किराएदार रखा है तो उसकी पूरी जानकारी लेकर पुलिस को देना जरूरी है। इससे आपकों को भी भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। किराएदार आपको परेशान नहीं कर पाएगा और फ्रॉड करने वाला पकड़ा जाएगा। पुलिस को किराएदार की जानकारी नहीं देने पर मकान मालिक पर भी कार्रवाई हो सकती है।

हर हाल में पुलिस को देनी होगी जानकारी

पुलिस के पास अभी यह जानकारी नहीं है कि बालोद शहर और थाना अंतर्गत कितने मकान मालिकों ने किरादार रखा है। ये लोग कब से रह रहे हैं और क्या काम करते हैं। बढ़ते अपराध व सुरक्षा को देखते हुए किराएदार की जानकारी देना अनिवार्य है।

कई मकान मालिकों ने नहीं किया एग्रीमेंट

कई मकान मालिक ऐसे भी हैं, जिन्होंने किराएदार से किसी प्रकार का एग्रीमेंट और नोटरी या लिखित कोई अनुबंध नहीं किया है। ऐसे मकान मालिक थाने में जानकारी देने में भी आनकानी कर रहे थे। इसलिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया है। पुलिस भी जानकारी लेने में जुट गई है।

जानकारी नहीं दी तो होगी कार्रवाई

एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि किराएदार निवास कर रहे हैं। किराएदार फॉर्म नजदीकी थाना/चौकी से प्राप्त कर किराएदार का पूर्ण विवरण मय दस्तावेज (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पहचान पत्र, राशनकार्ड) के साथ संबंधित थाना/चौकी में अनिवार्य रूप से जमा करें।

जानकारी नहीं दिए जाने की स्थिति एवं किराएदार की किसी भी मामलें में संलिप्तता पर किराएदार के साथ मकान मालिक के विरुद्ध विधिसमत कार्रवाईकी जाएगी। जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस के पोर्टल - सिटीजन सर्विस पोर्टल में जाकर ऑनलाइन भी फॉर्म भरा जा सकता है।

इन बिंदुओं पर देनी होगी जानकारी

मकान मालिक का पूरा नाम।
किराएदार का पूरा नाम।
किराएदार का फोटो।
परिवार के सदस्यों की जानकारी व उनकी उम्र।
किराएदार का पेशा, नौकरी, धंधा जो भी हो।
किराएदार का वाहन क्रमांक
किराएदार के पास कोई शस्त्र का लाइसेंस है तो उसकी पूरी डिटेल।
भवन की पूरी जानकारी।
मकान का कौन सा हिस्सा किराए पर दिया है।
किराएदार का आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
किराएदार का मोबाइल नंबर।
दो गारंटर या गवाह के हस्ताक्षर नाम सहित।
अन्य राज्यों से आए लोगों से हुई थी पूछताछ

बीती रात बालोद थाना पुलिस ने भी 40 से अधिक अन्य राज्यों से आए लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ की थी। इन लोगों ने पुलिस थाना में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी थी। सभी से डिटेल जानकारी मांगी गई है।

Published on:
14 May 2025 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर