CG Murder Case: महिला को उसके पति ने ही अपनी गाड़ी से मारा था, यही नहीं हादसे के बाद महिला की सांस चलती देख उसे रॉड से पीट-पीटकर मार डाला था।
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक मामला सामने आ रहा है जिसमे एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या पूरी फिल्मी स्टाइल में की है। आपको बता दें की दो महीने पहले 22 मार्च को मोहला विकासखंड के शेरपार हायर सेकंडरी में पदस्थ शिक्षिका की दुर्ग स्थित घर के लिए लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने मौके पर ही मौत हो गई थी।
लेकिन अब इस के सच का पता चल गया है। बता दे कि इस घटनाक्रम में महिला को उसके पति ने ही अपनी गाड़ी से मारा था, यही नहीं हादसे के बाद महिला की सांस चलती देख उसे रॉड से पीट-पीटकर मार डाला था।
दरअसल, घटना की खबर जिस तरह दो महीने पहले सामने आई थी, उससे यही लग रहा था की महिला की मौत सड़क हादसे से हुई है। महिला शिक्षिका बरखा वासनिक स्कूल में प्यून के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितेकसा गांव के मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया।
लेकिन अब शिक्षिका की मौत पर परिजनों ने संदेह जताया, जिस पर पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू की है। आपको बता दें कि जांच में पाया कि बरखा का अपने पति शिशपाल के साथ अच्छा संबंध नहीं था। कई बार सुलह करने का प्रयास हुआ, लेकिन बात नहीं बनी थी। लेकिन आखिर में महिला अपने दुर्ग स्थित मायके में रहने लगी थी. लेकिन पति को पत्नी का अलग रहना रास नहीं आया।